दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम जानने वाले है की अगर आप यूट्यूब या ब्लॉगिंग करना चाहते है तो उसमे अंतर क्या है और दोनों एक दूसरे से अलग कैसे है? क्योंकि अभी के समय में अगर आप घर बैठे काम करना चाहेंगे तो यही दोनों ट्रिक है जिससे की आप घर बैठे पैसे कमा सकते है ।
चलिए बिना समय गवाए जानते है की ब्लॉगर और यूट्यूब में क्या अंतर है ? ( Difference Between YouTube and Blogger In Hindi )
ब्लॉगर और यूट्यूब में क्या अंतर है? | Blogger Aur YouTube Me Kya Antar Hai?
ब्लॉगर और यूट्यूब दोनों के लिए अलग अलग अंतर है जो की निम्नलिखित है :-
- प्लेटफॉर्म टाइप – यूट्यूब एक तरह के विडिओ शेरिंग प्लेटफॉर्म है जिसमे यूजर अपना विडिओ को पहले बनाते है उसके बाद अपलोड करते है और उसको शेयर करते है जिससे की उनका विडिओ जल्दी से चलता है और अच्छा ग्रो करता है। लेकिन वही अगर ब्लॉगर के बात करे तो वो अपना किसी चीज के बारे मे जानकारी को टेक्स्ट और इमेज के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते है और उसको शेयर करते है।
- कंटेन्ट फॉर्मैट – जैसा की ऊपर के पैराग्राफ मे बताया गया की यूट्यूब मे विडिओ के फोरम मे जानकारी देते है और ब्लॉगर मे टेक्स्ट और इमेज के माध्यम से जानकारी प्रदान करते है।
- ऑडियंस एन्गैज्मन्ट – यूट्यूब पर जब लोग विडिओ देखते है तो उसमे आपको सबस्क्राइब करके एन्गैज्मन्ट करता है और उसके साथ साथ आपका विडिओ को लोगों तक शेयर करके एन्गैज्मन्ट करते है लेकिन वही अगर बात ब्लॉगर पर आए तो उसमे आपके कंटेन्ट को पढ़ के उसके नीचे उनका जो डाउट होता है तो उसको कमेन्ट करके एन्गैज्मन्ट करते है और इसमे अगर आप न्यूजलेटर लगाए हुए रहते है तो आपका ब्लॉग पर उसके माध्यम से एन्गैज्मन्ट करते है।
- Monetization – इसके मतलब है की आप पैसा कैसे कमाते है तो अगर आप यूट्यूब पर विडिओ अपलोड करते है तो आप Ads, अफिलीएट लिंक, स्पान्सर्शिप और मेम्बर्शिप से पैसा कमाते है लेकिन वही अगर आप ब्लॉगिंग करते है तो उसमे आपको Ads, अफिलीएट लिंक और डिजिटल प्रोडक्ट बेच कर पैसा कमा सकते है।
- Skill Requirement – अगर आप यूट्यूब पर विडिओ बनाते है तो उसमे आपको विडिओ रिकॉर्डिंग, विडिओ एडिटिंग, और साथ मे कैमरा के सामने बोलने के लिए कान्फिडन्स के जरूरत पड़ता है लेकिन वही अगर आप ब्लॉगिंग करते है तो उसमे आपको लिखने के अच्छा से जानकारी होना चाहिए, SEO के जानकारी होना चाहिए और ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर कैसे काम करना है उसके बारे मे जानकारी होना चाहिए।
- Search Visibility – यूट्यूब के विडिओ ज्यादातर यूट्यूब वेबसाईट और ऐप्लकैशन पर रैंक करता है और कभी कभी वो सर्च इंजन पर भी रैंक करता है लेकिन वही अगर आप ब्लॉगिंग करते है तो आपका ब्लॉग सिर्फ और सिर्फ सर्च इंजन पर रैंक करता है और वहाँ से ट्राफिक आता है आपका वेबसाईट पर।
- Ease Of Use – यूट्यूब पर चैनल को सेटअप करना सबसे ज्यादा आसान है लेकिन वही अगर आप रोज के रोज विडिओ डालना और विडिओ को एडिट करना सबसे बड़ा काम होता है लेकिन वही अगर आप ब्लॉगिंग करते है तो उसमे आपको लिखने मे आसानी होगा और आप छोटे बड़े आर्टिकल आराम से रिसर्च करके डाल सकते है।
- Target Audience – यूट्यूब पर जब आप विडिओ बनाते है तो वो ज्यादातर उन लोगों के साथ शेयर करता है जो आपके कंटेन्ट से रिलेटेड विडिओ देखते है लेकिन अगर वही ब्लॉगिंग के बात करे तो आपको जो जो सर्च करते है उनको ही आपका कंटेन्ट दिखाई देगा और वो भी अगर जब आपका वेबसाईट रैंक करता है तब।
ये भी पढे –
अपना पहला ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें?
कंटेंट राइटर बनने के लिए क्या करें?
ब्लॉग पोस्ट में कितने शब्द लिखने चाहिए?
निष्कर्ष
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की ब्लॉगर और यूट्यूब में क्या अंतर है? ( Blogger Aur YouTube Me Kya Antar Hai? ) से रिलेटेड है और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट करके जरूरी पूछ सकते है।