ब्लॉग पोस्ट में कितने शब्द लिखने चाहिए? – दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हम जानने वाले है की अगर आप ब्लॉगिंग करते है तो कितने वर्ड के एक ब्लॉग पोस्ट होने चाहिए जिससे की आपका ब्लॉग आसानी से इंटरनेट पर रैंक करे और ज्यादा से ज्यादा ट्राफिक आपके ब्लॉग पर लाया जा सके।
ब्लॉगिंग मे अगर सबसे ज्यादा कुछ जरूरी है तो वो है ब्लॉग पोस्ट को रैंक करवाना और ये बहुत सारे बातों पर निर्भर करता है और जितना अच्छा और बढ़िया कंटेन्ट होगा उतना ही ज्यादा चांस है की वो इंटरनेट पर रैंक करेगा। इसलिए बिना समय गवाये चलिए जानते है की ब्लॉग पोस्ट में कितने शब्द लिखने चाहिए? ( Blog Post Me Kitne Shabd Likhane Chahiye? )
ब्लॉग पोस्ट में कितने शब्द लिखने चाहिए? | Blog Post Me Kitne Shabd Likhane Chahiye?
ब्लॉग पोस्ट की वर्ड काउन्ट सिर्फ एक नंबर नहीं होता है बल्कि ये डायरेक्ट SEO, और एन्गैज्मन्ट को अफेक्ट करता है, अगर आपका ब्लॉग शॉर्ट है और इन्फॉर्मटिव नहीं होता है तो रीडर बहुत जल्दी बोर होता है और वैसे मे ज्यादा चांस है की यूजर आपके कंटेन्ट की बिच मे ही छोड़ कर चल जाए।
इससे नुकसान ये होगा की आपका ब्लॉग या वेबसाईट का बाउन्स रेट बढ़ जाएगा और ऐसा अगर होता है तो आपका साइट कभी रैंक नहीं कर पाएगा, इसलिए आपको इसके बारे मे ज्यादा जानकारी होना चाहिए की आपका ब्लॉग को कितना वर्ड के होना चाहिए जिससे यूजर बोर भी न हो और आपका ब्लॉग पर बना भी रहे।
ऐसा माना गया है की इंटरनेट पर रैंक करने के लिए आपके ब्लॉग पोस्ट को 1500 से 2500 वर्ड के होना चाहिए जिसको पढ़ने मे ज्यादा समय भी नहीं लगता है और यूजर जल्दी से समझ भी जाता है। इसलिए अबसे जब भी आप ब्लॉग लिखे तो कोशिश करे की आपका ब्लॉग 1500 से 2500 वर्ड के बिच मे हो।
नोट – अगर आपका ब्लॉग छोटा बन रहा है तो आप उसको छोटा ही रहने दे। ये नहीं की आप किसी चीज के बारे मे इधर उधर के बात करके उसको 1500 से 2500 के बीच मे ला दिए, इससे ज्यादा नुकसान होगा, इसलिए आपको जितना जरूरी है उतना ही वर्ड के आर्टिकल लिखना चाहिए।
इसके अलावा नीचे बताया गया है की आपका साइट किस आधार पर है और कितना वर्ड के आर्टिकल लिखना चाहिए जो की निम्नलिखित है :-
ब्लॉग टाइप | वर्ड |
---|---|
लिस्ट वाला वेबसाईट ( जैसे – Top 5, Top 10 ) | 1200-2000 words |
“कैसे करे ” वाला वेबसाईट | 1500-2500 words |
न्यूज वेबसाईट | 500-800 words |
प्रोडक्ट रिव्यू वाला वेबसाईट | 1500-2000 words |
केस स्टडी वाला वेबसाईट | 2000-3000 words |
ये भी पढे –
अपना पहला ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें?
कंटेंट राइटर बनने के लिए क्या करें?
निष्कर्ष
आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की ब्लॉग पोस्ट में कितने शब्द लिखने चाहिए? ( Blog Post Me Kitne Shabd Likhane Chahiye? ) से रिलेटेड था और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे ।