कंटेंट राइटर बनने के लिए क्या करें?

कंटेंट राइटर बनने के लिए क्या करें? ( Content Writer Banne Ke Liye Kya Karen? ) – आजकल के डिजिटल जमाने मे कंटेन्ट राइटिंग एक बहुत ही अच्छे और पोपुलर डिमांड के काम है, अगर आपको लिखने का शौक है और अपने शब्दों से लोगों को इनरैक्ट करना चाहते है तो आपके लिए सबसे बढ़िया माध्यम है कंटेन्ट मार्केटिंग, क्योंकि कंटेन्ट मार्केटिंग भी एक तरह का बहुत बढ़िया कला है।

तो चलिए बिना समय गवाय जानते है की कंटेंट राइटर बनने के लिए क्या करें? या कंटेन्ट राइटर बनने के लिए क्या करना चाहिए ?

कंटेंट राइटर बनने से पहले यह जान ले की कंटेंट राइटिंग क्या है? कंटेंट मार्केटिंग का मतलब है किसी स्पेसिफिक ऑडियंस के लिए यूजफुल और इनफॉर्मेटिव कंटेंट क्रिएट करना, यह कंटेंट ब्लॉग आर्टिकल्स वेबसाइट कंटेंट और प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन के फॉर्म में हो सकता है.

Content Writer Banane Ke Liye Skills Jo Zaroori Hai? | कंटेंट राइटर बनने के लिए स्किल्स क्या है?

कंटेंट राइटर बनने के लिए आपको सबसे पहले स्किल डेवलप करनी पड़ेगी जो की निम्नलिखित है:

  • अच्छी राइटिंग स्किल – इसका मतलब यह है कि जब आप ब्लॉग बनाएं तो उसमें इस तरीके से बात करें कि लगे आप उनको सामने पढ़ा रहे हैंक्योंकि अगर आप किसी को इंटरेक्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास उपाय है कि आप अच्छे से कंटेंट राइट करके लोगों को समझाएं।

    आप जब भी कंटेंट लिखे तो ऐसे लिखे जैसे आप 10 साल के बच्चे को किसी चीज के बारे में जानकारी दे रहे हो जिससे कि सामने वाला बंदा अच्छे से आपकी बात को समझ जाए और उसको यह लगे की इस वेबसाइट में बहुत ही अच्छा तरीका से बताया जाता है। 
  • रिसर्च करने की एबिलिटी – अगर आप ब्लॉग लिखना चाह रहे हैं तो उसमें सबसे बड़ा और काम वाला चीज होता है किसी टॉपिक के बारे में रिसर्च करना ताकि आप दूसरे कंटेंट राइटर से अलग लिख सके और लोगों को ज्यादा से ज्यादा उसे टॉपिक के बारे में जानकारी दे सके। 

    क्योंकि अगर आप ज्यादा से ज्यादा जानकारी दीजिएगा तो यूजर को लगेगा कि हमारे सभी तरह के सवालों का जवाब मिल जाता है और आपके वेबसाईट पर वो दुबारा आ सकते है। 
  • सर्च इंजन आप्टमज़ैशन का जानकारी  – अगर आप कंटेंट राइट कर रहे हैं तो उसको सर्च इंजन पर रैंक करने के लिए ही लिख रहे होंगे तो उस समय आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के बारे में जानकारी होना चाहिए जैसे कि कितना बार आपका में कीवर्ड लिखना है, कितना वर्ड की एक पैराग्राफ लिखना है, इमेज कैसे लगाना है और हेडिंग कैसे लगाना है?, यह सब चीज के बारे में आपको जानकारी होना चाहिए ताकि आप सही से कंटेंट लिख सकें और वह सर्च इंजन में रैंक हो। 

  • टाइम मैनिज्मन्ट  – अगर आपअपने वेबसाइट के लिए कंटेंट लिख रहे हैं तब तो इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन अगर आप किसी दूसरे आदमी के लिए कंटेंट लिख रहे हैं तो उसके लिए आपको एक समय मिलता है जिसके अंदर आपको अपना कंटेंट को डिलीवर करना होता है तो उस समय आपको सबसे ज्यादा जानकारी टाइम मैनेजमेंट में होना चाहिए ताकि आप उसको समय से कंटेंट डिलीवर कर पाओ। 
कंटेंट राइटर बनने के लिए क्या करें?

Content Writer Banane Ke Liye Kya Karna Chahiye? | कंटेंट राइटर बनने के लिए क्या करें?

1. राइटिंग का प्रैक्टिस करे। 

कंटेंट राइटर बनने से पहले आपको उसके लिए प्रैक्टिस करना होगा, आपको रोज कंटेंट लिखने का आदत बहुत ज्यादा जरूरत है। शुरू में आप अपने इंटरेस्ट के टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट लिखें चाहे वह फैशन, ट्रैवल, टेक्नोलॉजी या कुकिंग से ही रिलेटेड क्यों ना हो।  जितना ज्यादा लिखेंगे उतना ही बढ़िया होते जाएगा। 

2. पोर्ट्फोलीओ बनाए । 

कंटेंट राइटर बनने के लिए एक स्ट्रांग पोर्टफोलियो का होना बहुत ज्यादा जरूरत है जिसमें आप अच्छे से अच्छे कंटेंट लिखा हो उसको एक फाइल में कंपाइल कर दें ताकि जब कोई आपके कंटेंट का नमूना मांगे तो आप उसको अपने लिखे गए कंटेंट को दिखा सके कि मैं इतना अच्छा लिख सकता हूं। जिससे कि लोगों को आप पर ट्रस्ट बन जाए। 

3. SEO सीखे। 

जब भी कोई कंटेंट लिखवाता है तो इसका मतलब है कि वह वेबसाइट के लिए लिखवाता है और वह इंटरनेट पर रैंक करना चाहता है तो आपको अपने कंटेंट को इस तरह से लिखना है कि वह सर्च इंजन में रैंक करें और उसके लिए आपके पास सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का जानकारी होना चाहिए ताकि आप अपना ब्लॉग या कंटेंट को सही से रैंक करवा सके। 

4. फ्रीलांस प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाए । 

जब आप कंटेंट राइटिंग जान जाएंगे तो आपको कस्टमर को ढूंढना पड़ेगा तो उसके लिए आपको सबसे पहले फ्रीलांस वेबसाइट्स पर अकाउंट बनाना चाहिए और उसमें अपने प्रोफेशन में कंटेंट राइटर लिखना चाहिए जिससे कि अगर किसी को कंटेंट राइटर की जरूरत हो तो आपसे संपर्क कर सके और वहां से पैसा भी आप ले सकेंगे.

और वैसे वेबसाइट निम्नलिखित है;-

  1. Fiverr
  2. Upwork
  3. Freelancer
5. कंटेन्ट राइटिंग कोर्स करें । 

मार्केट में ऐसे बहुत सारे कोर्स है जिसमें आप कंटेंट राइटिंग सीख सकते हैं जिसमें बताया जाएगा कि आप अपना कंटेंट को कैसे अच्छे से अच्छे और बढ़िया से बढ़िया ढंग से लिख सकते हैं ताकि आपके कस्टमर को भी पसंद आए और दूसरा सर्च इंजन को भी पसंद आए जिससे कि उनके रैंकिंग बढ़ेंगे औरआपका कंटेंट राइटिंग का स्केल बढ़ेगा।और अगर आप ऐसे कोर्स देखना चाहेंगे तो वैसे वेबसाइट निम्नलिखित है :-

6. निस या केटेगरी डिसाइड करे। 

अगर आप कंटेंट लिखना चाहते हैं तो उसमें आप अपना पसंद से रिलेटेड कंटेंट लिखना शुरू करें जिससे कि आपको उसे फील्ड में जानकारी भी होगा और ऊपर से आप ज्यादा से ज्यादा इंटरेस्ट लेकर जानकारी प्रदान कर सके।

इसलिए जब भी आप कंटेंट राइटिंग स्टार्ट करें तो अपने केटेगरी से रिलेटेड ही कंटेंट लिखना पसंद करें। ऐसा नहीं है कि आपको कुकिंग पसंद हो और आप टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी दे रहे हो तो उसमें आप ज्यादा देर तक सही तरीका से काम नहीं कर पाएंगे।

ये भी पढे –

अपना पहला ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें?

निष्कर्ष

आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की कंटेंट राइटर बनने के लिए क्या करें? ( Content Writer Banne Ke Liye Kya Kare? ) से रिलेटेड है और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे ।

2 thoughts on “कंटेंट राइटर बनने के लिए क्या करें? | Content Writer Banne Ke Liye Kya Kare?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *