अपना पहला ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें?( Pahla Blog Kaise Likhen? ) – दोस्तों अगर आप ब्लॉग बना लिए है और आप सोच रहे हैं की आपको सबसे पहला वाला ब्लॉग कैसे लिखना है ? ( Pahla Blog Kaise Likhen? ) तो उसके लिए आपको इस ब्लॉग को सबसे अंत तक पढ़ना होगा जिससे की आपको इसके बारे मे ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सके और आप अपना ब्लॉग को सही से लिख सके।
ब्लॉग स्टार्ट करना सबसे बड़ी बात नहीं है बल्कि सबसे बड़ी बात ये है की आप अपना ब्लॉग को किस तरह से लिख रहे हैं ताकि लोग जब आपके ब्लॉग पर आए तो उनको पता चल सके की ये ब्लॉग किसके बारे मे लिखा हुआ है और हमे इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद क्या जानकारी मिलेगी?
तो चलिये बिना समय गवाये जानते है की अपना पहला ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें? ( Pahla Blog Kaise Likhen? )
अपना पहला ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें? | How To Write Our First Blog In Hindi?
जब आप पहला ब्लॉग लिखे तो उसमे आपको निम्न चीजों को ध्यान मे रखना है:-
ब्लॉग लिखने का पर्पस समझे ।
सबसे पहले अपने ब्लॉग का पर्पस डिफाइन करे की आप इस ब्लॉग मे क्या बताने जा रहे है ताकि जो व्यक्ति आपके वेबसाईट पर आए है उनको पता चल जाए की आप किस चीज के बारे मे बताने जा रहे है ? जिससे की आपका कंटेन्ट एकदम सही और इन्टरिस्टिंग होगा ।
अपना Niche सिलेक्ट करे ।
Niche का मतलब होता है की Category, आपको किस चीज के बारे मे ज्यादा जानकारी है और उसको आप शेयर करना चाहते है उसको Niche कहते है और ब्लॉगिंग मे सबसे ज्यादा यही मैटर करता है क्योंकि जब आप किसी चीज के बारे मे जानते रहते है तो उसके बारे मे ज्यादा से ज्यादा जानकारी आप शेयर कर सकते है ।
लेकिन वही अगर आप किसी चीज के बारे मे नहीं जान रहे होते है तो आपको सबसे ज्यादा दिक्कत उसी मे होता है इसलिए जब भी आप ब्लॉग स्टार्ट करे तो सबसे पहले आपको एक दिन का समय निकाल के ये सोचना चाहिए की आपको क्या चीज या कौन सा टॉपिक से रिलेटेड जानकारी है जिसके बारे मे आप लोगों तक जानकारी शेयर कर सके।
उसके बाद ही आप ब्लॉग बनाए जैसे की निम्न केटेगरी या Niche है :-
- टेक्नॉलजी
- ट्रैवल
- हेल्थ एण्ड फिट्नस
- फूड
- फैशन
तो ऊपर एक उदाहरण दिया गया है जो की ब्लॉग बनाने के केटेगरी हो सकता है और ऐसे बहुत सारे केटेगरी है जिसमे आपको ज्यादा ज्ञान होगा, तो उसमे आप ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते है।
अच्छा सा टाइटल बनाए ।
जब भी आप ब्लॉग लिखने जाए तो सबसे पहले टाइटल अच्छा सा लिखना चाहिए क्योंकि जब भी आप इंटरनेट पर कुछ सर्च करते है तो सबसे पहले टाइटल ही आता है और उसपर ही क्लिक करके लोग आपके वेबसाईट पर आते है, इसलिए जब भी आप ब्लॉग लिखना शुरू करे तो थोड़ा समय निकाल के टाइटल कैसा बनाए उसपर ध्यान जरूर दे।
आप उसके लिए इंटरनेट पर लिखकर पहले सर्च कर ले उसके बाद देखे की कौन सा टाइटल सही लग रहा है और लोग उसपर क्लिक कर सकते है तो वैसा कोशिश करे की आपका खुद का टाइटल वैसा हो की लोग देखते ही क्लिक करे।
कीवर्ड रिसर्च करे ।
ब्लॉगिंग करने मे सबसे ज्यादा कुछ दिक्कत करता है तो वो है कीवर्ड रिसर्च क्योंकि अगर आप सही से कीवर्ड रिसर्च नहीं करता है तो आपका ब्लॉग कभी रैंक नहीं कर पाएगा इंटरनेट पर और अगर इंटरनेट पर रैंक नहीं कर पाया तो ट्राफिक भी नहीं आ पाएगा।
इसलिए आप हमेशा ध्यान रखे की आप ऐसा कीवर्ड सिलेक्ट करे जिसमे ज्यादा काम्पिटिशन नहीं हो और उसपर ज्यादा अथॉरिटी वाला वेबसाईट कंटेन्ट नहीं लिखा हुआ हो और रैंक नहीं कर रहा हो, तो वैसे कीवर्ड को आपको सिलेक्ट नहीं करना है उससे अच्छा है की आप एक कीवर्ड पर पूरा वेबसाईट बना ले लेकिन हाई काम्पिटिशन वाला कीवर्ड बिल्कुल सिलेक्ट नहीं करे।
आउट्लाइन बनाये ।
मतलब की ब्लॉग बनाने से पहले आप आउट्लाइन बना ले कॉपी पर की पहले क्या चीज के बारे मे बताना है उसके बाद क्या चीज आएगा और उसके बाद क्या चीज आएगा, इसके लिए आप कम्पेटिटर के वेबसाईट को ऐनलाइज़ कर सकते है जिससे आपको सही से जानकारी हो सके।
जैसे की अगर आप ब्लॉग लिखना शुरू कर रहे है तो आपको सबसे पहले इन्ट्रोडक्शन, उसके बाद मैन बॉडी और उसके बाद नया नया टॉपिक लिखना होगा और सबसे लास्ट मे कन्क्लूशन लिखना होगा तो ऐसे आप कंटेन्ट लिखने से पहले ही आउट्लाइन बना ले ।
इमेज और विडिओ ऐड करे।
आपका ब्लॉग मे जितना अच्छा से इमेज और विडिओ का काम हो सकता है उतना सही से कुछ नहीं हो सकता है क्योंकि अगर आप इमेज का उपयोग नहीं करिएगा तो लोग पढ़ते पढ़ते बोर हो जाएंगे और ऐसे मे आपका ब्लॉग छोड़ कर चले जाएंगे, इसलिए आपको बीच बीच मे अच्छा सा इमेज जरूर लगाना है ।
इससे दो चीज का फायदा होता है पहला ये की यूजर को बोर नहीं लगता है और दूसरा रैंकिंग मे भी मदद मिलता है क्योंकि ऐसे मे कीवर्ड पर कभी कभी इमेज भी रैंक करता है तो उसमे आपको फायदा मिल सकता है।
पोस्ट करने से पहले एक बार जरूर पढे ।
जब आप अपना ब्लॉग को सही से लिख चुके हो और उसको पब्लिश करने के लिए जा रहे हो तो उससे पहले आपको अपना ब्लॉग को एक बार सही से पढ़ लेना चाहिए जिससे की अगर किसी तरह के बीच मे गड़बड़ हो तो उसको आप सही कर सके, और आपका कंटेन्ट ऐसा होना चाहिए की यूजर जब पढे तो वो आपका कंटेन्ट का आदि हो जाए।
अपने ब्लॉग को प्रमोट करे ।
आपका ब्लॉग लिख के पब्लिश करना ही एक काम नहीं हो गया बल्कि उसको सही जगह पर शेयर करना और प्रमोट करना भी आपका सबसे बड़ा काम है क्योंकि इसी के वजह से आपका ब्लॉग पर लोग आएंगे और ट्राफिक आएंगे। इसलिए जब भी आप अपन ब्लॉग को पब्लिश करे तो उसको फेसबूक, इत्यादि सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।
फीडबैक लेकर अपना वेबसाईट को इम्प्रूव करे।
इसका मतलब ये है की आप जब अपना ब्लॉग को प्रमोट करेंगे तो लोग आपके वेबसाईट पर आएंगे और जब उनको किसी चीज के बारे मे जानना हो तो वो नीचे कमेन्ट कर सके और जब आप उस कमेन्ट को देखे तो जरूर रिप्लाइ करे जिससे की आपका और यूजर के बीच कनेक्शन बना रहे और आप उनका सवाल का जवाब अपने कंटेन्ट मे ऐड करके दे दे ।
जिससे की वो यूजर आपसे सही से और हमेशा के लिए जुड़ जाए। तो जब भी आप नया ब्लॉग बनाए तो आपको इन चीजों के बारे मे ध्यान रख के काम करना है ।
ये भी पढे –
निष्कर्ष
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की अपना पहला ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें? | Pahla Blog Kaise Likhen? से रिलेटेड है और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे।